मटिहानी बेगूसराय। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने मटिहानी थाना का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान मटिहानी थाना परिसर में एसपी के पहुंचने पर पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इंस्पेक्शन के क्रम में एसपी ने थाना परिसर के साफ सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर में बने पदाधिकारी क्वार्टर का भी निरीक्षण किया। उसके उपरांत एसपी बेगूसराय ने थाना कार्यालय के सिरिस्ता का जायजा लिया जहां पंजी के रख रखाव आदि का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने थानाध्यक्ष कछ में थाना के अद्यतन पंजी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर डे एसपी बेगूसराय, साक्षी कुमारी आईपीएस,सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव, मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार पुलिस पदाधिकारी नीतू कुमारी, प्रवीण कुमार, बाल्मीकि कुमार, ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।