बेगूसराय। मटिहानी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी की यात्रा को लेकर स्थानीय विधायक राज कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन की सक्रियता काफी बढ़ गई है। इसको लेकर रविवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एव अन्य पदाधिकारी के साथ मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण किया है। भ्रमण के दौरान पटना से मटिहानी जाने वाली फोर लाइन सड़क से लाखों होते हुए मटिहानी जाने वाली रास्ते का निरीक्षण करते हुए अन्य स्थान का निरीक्षण कर तैयारी एवं अन्य विषयों की समीक्षा की है। मटिहानी विधायक के साथ अधिकारियों का जत्था गुप्ता लखमिनियां-1 बांध के चौड़ीकरण, चकिया से लेकर तिनमुहानी खोरमपुर तक प्रस्तावित रिंग बांध निर्माण कार्य को लेकर एलाइनमेंट, विस्थापितों को पुनर्वासित करने के पहल को तेज किया गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक राजकुमार सिंह ने बताया कि सिमरिया धाम जाने के लिए उलाव से एक अतिरिक्त बायपास रोड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मटिहानी को विकसित करने के एक मात्र लक्ष्य को हासिल करना हमसबों की पहली प्राथमिकता है I और हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देंगेhttps://newsofbegusarai.live/wp-content/uploads/2024/12/VID-20241215-WA0002.mp4