बेगूसराय। मटिहानी थाना क्षेत्र के जलालपुर ठाकुरबाड़ी के निकट बसे चाक निवासी टुनटुन यादव के घर में पुरानी विवाद को लेकर अपराधियों ने गुरुवार की रात्रि को आग लगा दिया ।इस बाबत छितरौर निवास रामविलास यादव के पुत्र टुनटुन यादव ने मटिहानी थाना में चाक निवासी रविंद्र सिंह उर्फ रावो सिंह के पुत्र राजन कुमार एवं साजन कुमार पर उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। स्थानीय लोगों की माने तो यह सभी युवक नशीले पदार्थ का व्यापारी है। सूचना अनुसार स्मैक चरस अफीम आदि का व्यापार करता है इसी व्यापार में इस सब के बीच रुपया लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था इस विवाद के आलोक में यह घटना घटित हुई है।
इधर मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज हुई है अनुसंधान किया जा रहा है दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।