1925 -2025
‘भारत में प्रगतिशील और विरोधी चेतना के सौ साल’
*********************** देश के प्रतिष्ठित चिंतक, विद्वान व विचारक जुटेंगे
शहीद-ए-आजम भगतसिंह के शहीदी दिवस पर आयोजित विप्लवी पुस्तकालय,गोदरगावां , बेगूसराय के वार्षिकोत्सव में 22 -23 मार्च 2025 को।
स्थान”आनंद स्मृति हॉल “देवी वैदेही सभागार भवन ।
कल 1-12 -2024 को विप्लवी कोर कमिटी की बैठक में श्री रमेश प्र.सिंह की अध्यक्षता में उक्त विषय पर निर्णय लिया गया ।
बैठक में निम्नलिखित वक्ताओं को आमंत्रित किए जाने की सहमति बनी ।
प्रोफेसर राम पुनियानी (मुंबई )
प्रोफेसर पुरषोत्तम अग्रवाल (दिल्ली )
प्रोफेसर मनोज झा ,सांसद, दिल्ली
प्रोफेसर अजय तिवारी (दिल्ली)
डॉक्टर सुखदेव सिंह सिरसा ,(चंडीगढ़)
कॉमरेड अनिल राजिमवाले (दिल्ली )
सभी विद्वानों को आमंत्रित करने एवं स्वीकृति पश्चात आवागमन की व्यवस्था करने की जबावदेही पुस्तकालय के सांस्कृतिक दूत श्री धीरज कुमार ,पत्रकार , दिल्ली को दी गई है।
बैठक में विगत के आयोजनों की समीक्षा ,आय-व्यय की रिपोर्ट और वित्तीय संकट पर विचार हुये । सदस्यों के मह्त्वपूर्ण सुझावों के साथ संपुष्टि की गई ।
वाईफाई युक्त नि’शुल्क वातानुकूलित वाचनालय के संचालन की व्यवस्था और प्रगति के प्रति संतोष जाहिर किया गया।
सचिव अगम कुमार ने चिंता जाहिर किया कि वर्तमान में जगह के अनुपात से प्रतिदिन पचपन ,साठ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति होती है , फलस्वरूप जगह की कमी के कारण दर्जनाधिक छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगती है।
इसपर विचार हुआ कि राशि संग्रह हेतु अभियान चला कर द्वितीय विशाल वाचनालय कक्ष का निर्माण कराया जाना जरूरी है।
शिक्षा प्रेमियों ,जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सहयोग हेतु निवेदन करने पर भी सहमति बनी।
फैसला हुआ कि एक निश्चित तिथि पर कोर कमिटी के सदस्य इसके लिए संगठित अभियान चलाएंगे ।
कोर कमिटी के सदस्य श्री रामाधार कुमार को मनिअप्पा कोआपरेटिव पैक्स के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी गई।
उन्हें समिति अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ,सचिव अगम कुमार और कोषाध्यक्ष विष्णुदेव कुंवर ने गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया।