संवाददाता मटिहानी ।फोटो सहित। तांती तत्वा को एस सी सूची से बाहर करने का मामला अब गरम होने लगा है इस बात को लेकर 8 दिसंबर को बलिया के चमरिया मैदान में तांती तत्वा पान समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा , सम्मेलन की सफलता के लिए मंगलवार को मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गौतम चौक से एक जन जागरूकता रथ हाको रथ मै पान हूं की विधि बत हरी झंडी दिखाकर जिला अध्यक्ष सह सभापुर पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद तांती ने रवाना किया ,इस अवसर पर तांती तत्वा पान समाज के जिला अध्यक्ष विनोद तांती ने कहा कि लोकसभा से यह पारित है कौन अनुसूचित जाति में रहेगा तांती तत्वा मात्र एक टाइटल है इसका मूल जाति पान ही है उसके बाद भी तांती तत्वा टाइटल वाले लोगों को अनुसूचित जाति से बाहर निकाल दिया गया है इसका मुख्य कारण हमारा जाती राजनीतिक आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत नहीं है अपने जाति को राजनीतिक आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से मजबूत करने के लिए जन जागरूकता फैलाया जा रहा है जाति को एक सूत्र में बांधा जा रहा है
इसको लेकर खगड़िया एवं बेगूसराय जिला में रथ संचालन किया जा रहा है जो 5 दिसंबर तक संचालित होगा उसके बाद 8 दिसंबर को बलिया के कमरिया मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामाजिक एकता एवं अखंड था की परिदृश्य दिखाई देगा,इस मौके पर धीरज कुमार ,सत्येंद्र पान ,सागर पान, मुन्ना पान ,अमरदीप कुमार ,अर्जुन पान ,राजेंद्र कुमार ,राजू पान,रामप्रीति पान ,बिमली देवी , रोहित पान, संजीत पान आदि उपस्थित थे ।